पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, रायपुर-दुर्ग में बड़े कारोबारी ये यहां भी दी दबिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। आयकर की टीम घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इधर, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर की टीम ने भिलाई के अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे से छापा मारा है। इनकम टैक्स के 5 अफसर यहां पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं। अजय चौहान के कर्मचारियों के मोबाइल आईटी के अफसरों ने अपने पास रख लिए हैं और जांच कर रहे हैं।
इन जगहों पर पड़ा है आईटी का छापा
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर दबिश दी है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है.
Post Comment