×

तरल मोदी राजेश वासवानी मालवीय रोड शारदा चौंक व्यापारी संघ के अध्यक्ष और महामंत्री बने

तरल मोदी राजेश वासवानी मालवीय रोड शारदा चौंक व्यापारी संघ के अध्यक्ष और महामंत्री बने

रायपुर / कल एक होटल में आयोजित आमसभा में मालवीय रोड शारदा चौंक व्यापारी संघ का चुनाव सपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी शफीक भाई, खेमचंद मखीजा, अशरफ भाई, फिरोज भाई, लक्ष्मी चंद वासवानी थे उन सभी नेतृत्व में आम सभा में सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष पद के लिए अशरफ भाई व खेमचंद मखीजा ने तरल मोदी के नाम प्रस्ताव दिया ।इस मौके पर मालवीय रोड के लगभग 150 व्यापरी उपस्थित थे जिसे पूरे सदन ने सहमति प्रदान की सिर्फ एक ही नाम का सदन में नाम आने पर चुनाव अधिकारीयो ने उन्हे अध्यक्ष घोषित किया ।तरल मोदी ने पुनः अध्यक्ष बनने के बाद में सभा को संबोधित करते हुए सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मालवीय रोड की सारी समस्याओं का हल वो और उन की टीम जल्द से जल्द प्रशासन के साथ बैठकर उस का निरावरण करेंगे साथ ही उन्होंने राजेश वासवानी को महामंत्री के नाम की घोषणा की बाकी पद की वो जल्द ही घोषणा करेंगे आभार राकेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Previous post

CG NEWS : बृजमोहन अग्रवाल को सर्वाधिक वोट से जीताने एकजुट हुए सर्व सिंधी समाज, 70 पंचायत के मुखियों से की मुलाकात, भाजपा को देंगे समर्थन

Next post

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल रायपुर में श्रमिकों का करेंगे सम्मान…जानिए कार्यक्रम का शिड्यूल