×

धान खरीदी केंद्र के कई कर्मचारी अवकाश पर, किसानों को हो रही परेशानी

धान खरीदी केंद्र के कई कर्मचारी अवकाश पर, किसानों को हो रही परेशानी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने वाली है। इसको लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारी भी कर ली है। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 18 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदने लगभग सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, लेकिन जिले के सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के मंडी प्रभारियों सहित कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी सामूहिक रूप से तीन दिवसीय अवकाश पर चले गए हैं।

इसके चलते कल से शुरू हो रहे धान खरीदी पर इसका असर दिखाई देने लगा है। दरअसल जिला प्रशासन की ओर से सहकारी समिति के कर्मचारियों का स्थानांतरण मूल समिति से हटाकर दूसरे समितियों में भेज दिया गया है। इसके चलते कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समिति के कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनका स्थानांतरण नहीं रोका गया और मूल समिति में यथावत नहीं रखा गया तो सहकारी समिति के सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे।

अब ऐसे में जब कल से धान खरीदी की शुरुआत होनी है और सभी मंडी कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इससे धान खरीदी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसका सीधा असर मंडी पर पहुँचने वाले किसानों पर पड़ेगा।

Post Comment