मौसम विभाग : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कल से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा संभाग में अब तक कम बारिश की वजह से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी लेकिन यहां पहले से स्थिति में सुधार हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य और दक्षिण छग में भारी बारिश होने की संभावना है और वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में भी भारी बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि आवश्यक काम ना होने पर घर से ना निकले।
Post Comment