×

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रियों से की महत्वपूर्ण मुलाकात, कई बड़े मुद्दों पर की चर्चा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रियों से की महत्वपूर्ण मुलाकात, कई बड़े मुद्दों पर की चर्चा

  रायपुर / नई दिल्ली :-  सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में सड़क, अधोसंरचना समेत विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। बुधवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और यातायात सुगमता को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में लंबित सड़क परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।  गडकरी ने सांसद की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई मुलाकात में सांसद ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष वित्तीय सहायता की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को और अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से हुई चर्चा में सांसद ने छत्तीसगढ़ में न्यायिक प्रक्रिया को सरल और तेज करने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की मांग की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह मुलाकात छत्तीसगढ़ की जनता के हितों को आगे बढ़ाने और राज्य के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

Previous post

जेसीसीजे का कांग्रेस में होगा विलय, रेणु जोगी ने लिखा पत्र, कहा- उम्मीद है पार्टी में जगह मिलेगी…

Next post

CG – नक्सली कमांडर हिड़मा नहीं बचा सका अपना घर, ग्रामीणों ने तोड़ा हिड़मा का घर, पहली बार दिखी ऐसी हिम्मत