×

54 के बदले अब लोगों को देना होगा ₹55…सुधा का दूध हुआ महंगा

54 के बदले अब लोगों को देना होगा ₹55…सुधा का दूध हुआ महंगा

सुधा शक्ति दूध आज से प्रति लीटर एक रुपये महंगा : आज से फरवरी महीना शुरू हो चुका है और बिहार के लोगों को एक जबरदस्त झटका लगा है. लोकसभा में बजट पेश होने से पहले ही बिहार में सुधा कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है…सुधा शक्ति दूध की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब सुधा शक्ति दूध की कीमत 54 की जगह 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। लस्सी का वजन और कीमत दोनों कम किया गया है।

प्लेन लस्सी पैक अब 150 एमएल की जगह 140 एमएल में मिलेगा। इसकी कीमत दो रुपये कम की गई है। सुधा प्लेन लस्सी 12 रुपये की जगह 10 में मिलेगा। 80 ग्राम वजन का मिस्टी दही अब 12 रुपये के बदले 10 रुपये में मिलेगा। कीमत में बदलाव एक फरवरी 2024 के प्रभाव से लागू की गई है। दूध के दाम में संशोधन संबंधी आदेश वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने जारी किया है। साथ ही वितरक और रिटेलर का मार्जिन भी बढ़ाया गया है। एक किलो घी बेचने पर पहले रिटेलर को 30 रुपये की बचत होती थी, लेकिन अब 45 रुपये की बचत होगी।सुधा घी पॉली पैक पाउच की कीमत 630 रुपये लीटर है। 500 एमएल घी की कीमत 315 रुपये निर्धारित है।

Post Comment