12 फरवरी 2025 को गोदड़ीवाला धाम से निकलेगी सात दुल्हों की शाही बारात व होगा 57 बटुको का जनेऊ

संस्कारदेवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में पूज्य गोदड़ीवाला धाम एवं छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी प्रदेश पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में संत बाबा हरदास राम साहेब व संत बाबा गेलाराम साहेब के आशीर्वाद से व जलगांव साहेब के महंत साई देवीदास जी व महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में आज 12 फरवरी दिन बुधवार को संत बाबा गेलाराम साहेब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 7 जोड़ों का निःशुल्क सामुहिक विवाह जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के जोड़े भी शामिल है सभी जोड़ों को गृहस्थी से संबंधित 50 उपहार पंचायत द्वारा निःशुल्क दिये जायेगें व 57 बटुको का जनेऊ संस्कार व दो बालक का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम होगा। जिसमें पुज्य शदाणी दरबार के संत युधिष्ठीर लाल जी आशीर्वाद देने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यकम का समय इस प्रकार रहेगा सुबह चाय बिस्किट प्रातः 8 बजे, मुकुट बंधन प्रातः 10 बजे, बारात प्रस्थान प्रातः 11 बजे, भंडारा दोपहर 1 बजे, वेदी दोपहर 2 बजे, चाय संध्या 4 बजे, विदाई संध्या 5 बजे, विशेष 2 बजे वेदी के बाद सतगुरू बाबा गेलाराम साहेब के जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में केक आये हुए संत महात्माओं की उपस्थिति में काटा जायेगा। अन्न वितरण का कार्य भी गोदड़ीवाला धाम द्वारा किया जायेगा। पूरा दिन धाम में सेवा सत्संग सिमरन, भजन, कीर्तिन व भंडारा साहेब चलता रहेगा। इस आयोजन में अमर गिदवानी, हरि इसरानी, प्रकाश लालवानी, पवन प्रीतवानी, सतीश थौरानी, नरसा लालवानी, विजय बठेजा, सुरेश बठेजा, लाल खुबचंदानी, दिनेश डावानी, जयराम बटेजा, नरेश परयानी, सुशील केशवानी, गुल्लू काशवानी, गोपी किगरानी, इंदर थौरानी, अनिल तुल्यानी, संजय मंधान, मयूर पंजवानी, सुनील काशवानी, गन्नु काशवानी, कमल खुबचंदानी, घनश्याम माखिजा, महेश हरजानी, शिवा खुबचंदानी, दिलीप ईसरानी, श्याम केसवानी आदि गणमान्य नागरिक लगे हुए है।संपादक महोदय से निवेदन है कि गोदड़ीवाला धाम से संबंधित विज्ञप्ति को आपके लोकप्रिय व बहुमुल्य समाचार पत्र में आवश्यक स्थान दें।

संपादक महोदय से निवेदन है कि गोदड़ीवाला धाम से संबंधित विज्ञप्ति को आपके लोकप्रिय व बहुमुल्य समाचार पत्र में आवश्यक स्थान दें।

अमर