Petrol-Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें अपने शहर के नए रेट्स

Petrol-Diesel Rate: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी 10 फरवरी 2025 को पेट्रोल और डीजल के ताजे रेट अपडेट कर दिए हैं.  दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर है

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 1.59 फीसदी गिरकर 74.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं, WTI (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) का मार्च वायदा 0.23 फीसदी बढ़कर 71.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल की कीमतों में इस गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल के रेट्स पर होना चाहिए था, लेकिन घरेलू बाजार में तेल विपणन कंपनियों ने अभी तक इन रेट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है.

राज्यों में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स

देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं. यहां हम आपको 10 फरवरी 2025 को विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

राज्यपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7787.67
महाराष्ट्र103.4489.97
पश्चिम बंगाल105.9591.76
अंडमान और निकोबार82.4678.05
अरुणाचल प्रदेश90.6680.21
असम98.1989.42
उत्तर प्रदेश95.0988.23