पंचतत्व में विलीन हुई पिस्ता देवी…बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
रायपुर : छत्तीसगढ़ के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता जी पिस्तादेवी अग्रवाल का निधन 91 वर्ष की आयु में कल मंगलवार की शाम हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह उनके निवास मौलश्री विहार रायपुर से तेलीबांधा मरिन ड्राइव, केनाल रोड़, मेकाहारा चौक, गुरुजी चौंक जेल रोड, केनाल रोड़ महावीर गौशाला के सामने मौदहापारा , गुरुनानक चौक, राठौर, चौक ,रामसागर पारा, तात्यापारा, पुरानी बस्ती होकर मारवाड़ी शमशान घाट के लिए निकाली गई, इस दौरान राजनीती से जुड़े लोग व कारोबारी समेत बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रही। वहीं मारवाड़ी शमशान घाट में माँ पिस्ता देवी अग्रवाल पंचतत्व में विलीन हुइ, उनके बड़े बेटे गोपाल अग्रवाल ने मुखाग्नि दी।
बता दें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल का मंगलवार की शाम निधन हो गया। वह अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। पिछले कुछ दिनों से माता पिस्तादेवी की तबियत खराब थी। उन्हें उपचार के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां वे कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी। लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस निवास स्थान ले आया गया, जहां मंगलवार की शाम उन्होंने अंतिम सांसे ली। आज उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न हुआ।