×

पानी में डुबने से महिला की मौत,जांच में जुटी पुलिस….

पानी में डुबने से महिला की मौत,जांच में जुटी पुलिस….

सरायपाली :  थाना क्षेत्र के ग्राम जलपुर में 29 जून की दोपहर करीब 12 बजे नहाते समय पानी में डुबने से महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतीका सरधा बाई बरीहा पति घुरऊ उम्र 55 साल ग्राम जलपुर की निवासी थी. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.

Post Comment