पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में हुआ समष्टि भंडारा ।हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर इन दिनों महाकुंभ प्रयागराज में पहुंचे हुए हैं । आज सोमवार दिनांक 27/1/2025 को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की छावनी में हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से समष्टि भंडारा किया गया जिसमे हज़ारों में साधु संत महापुरुष एवं भक्तगण पधारे । इस अवसर पर श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर के महंत स्वरूप दास जी , श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर राज से महंत हनुमान राम जी , गुजरात से महंत जमुना दास जी , हरीशेवा उदासीन आश्रम से संत गोविंद राम , ब्रह्मचारी इंद्रदेव , सिद्धार्थ एवं कुणाल व अनेक भक्त गण भी सेवा के लिए पहुंचे हुए हैं । इस से पूर्व हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से दिनांक 23 जनवरी को संतों की मंडली के लिए जलपान एवं दक्षिणा वितरित की गई । साथ ही दिनांक 24/1/2025 को हरेराम आश्रम की छावनी सेक्टर 22 में रात्रि भंडारे का आयोजन किया गया । साथ ही 25/1/2025 को एकादशी पर्व पर माँ गंगा का पूजन अर्चन कर श्रीमद् भागवत का मूल पाठ रखवाया एवं संत मंडली को फलाहार प्रसाद वितरण कर दक्षिणा दी गई ।महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया की महाकुंभ में वे हरेराम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि जी की छावनी में रुके हुए हैं । महाकुंभ का पर्व हिंदू सनातनियों के लिए बहुत ही शुभ पर्व है । प्रयागराज में लगने वाला यह महाकुंभ मेला 144 वर्ष बाद आया है और हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. महाकुंभ के दौरान गंगा, यमुना, और सरस्वती नदी के संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है । ये महाकुंभ मेला देवभूमि भारत से आए सभी संतों का भी संगम है । उन्होंने बताया की इस महाकुंभ में युवा वर्ग अधिक मात्रा में प्रेरित होकर भाग ले रहा है जो सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत ही शुभ संकेत है । स्वामी जी 29/1/2025 को मौनी अमावस पर्व के उपलक्ष में शाही स्नान भी करेंगे ।

