वरिष्ठ IPS अधिकारी पवन देव बने पुलिस महानिदेशक
रायपुर. वरिष्ठ IPS अधिकारी पवन देव को पदोन्नति दी गई है। उन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है। यह आदेश संयुक्त सचिव ने जारी किया है। पदोन्नति तारीख से उनका वेतनमान भी बढ़ाया जाएगा।
गृह मंत्रालय से इस संबंध में आदेश संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह के हस्ताक्षर से जारीकिया गया है. पदोन्नति दिनांक यानि 2 जुलाई 2024 से यह पदोन्नति देते हुए उनका वेतनमान बढ़ाया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व में चल रही जांच के चलते पवन देव की पदोन्नति रोकी गई थी और उनकी जांच से संबंधित लिफाफा बिना खोले ही रख दिया गया था। इस बीच तमाम विभागीय औपचारिकताएं पूरी की गई और उन्हें बैक डेट यानि पदोन्नति दिनांक से ही प्रमोशन दे दिया गया।
इस पदोन्नति के साथ ही प्रदेश में DGP का पद खाली होने पर पवन देव भी इस पद के प्रबल दावेदार हो जायेंगे।