रिश्वत मामले में बाबू को शोकाज नोटिस जारी
मुंगेली : रिश्वत मामले में बाबू को शोकाज नोटिस दिया गया है। दरअसल इस मामले में जब बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता अंशु वार्ष्णेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला पुराना है।
वायरल विडियो को संज्ञान में लेकर संबंधित बाबू को शोकाज नोटिस दिया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए टीम बना कर जांच की जा रही है। इस मामले में क्षेत्र के एई और जेई की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर कार्यपालन अभियंता ने बताया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा निश्चित रूप से सभी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Post Comment