×

दूरसंचार सलाहकार समिति के बैठक में सियो पोटाई ने उठाया कनेक्टीविटी का मामला

दूरसंचार सलाहकार समिति के बैठक में सियो पोटाई ने उठाया कनेक्टीविटी का मामला

० ग्रामीण अंचलो में नेटवर्क सही काम नही कर रहा

कांकेर। बस्तर संभाग दूरसंचार सलाहकार समिति की प्रथम बैठक होटल अविनाश इंटरनेशनल जगदलपुर में आयोजित की गयी थी जिसमें बस्तर सांसद सह अध्यक्ष दूरसंचार सलाहकार समिति महेश कश्यप सहित बस्तर संभाग के दूरसंचार सलाहकार समिति के अन्य सदस्य सम्मिलित हुए। कांकेर जिले से दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में  सियो पोटाई बैठक में शामिल हुई।

बैठक मे स्वागत सत्कार के औपचारिकताओं के बाद दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव दूरसंचार सलाहकार समिति द्वारा बस्तर में दी जा रही दूरसंचार सेवाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया तत् पश्चात मनोनित दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यों से क्रमवार सुझाव मांगे गये । जिसमें बस्तर संभाग में दूरसंचार सेवाओं की प्रगति एवं क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य सियो पोटाई ने अंचल मे बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया तथा ग्रामीण अंचलों में इसकी जरूरत को आवश्यक बताते हुए इसे दूर करने का अनुरोध किया ।

Previous post

मुंगेली स्टील फैक्ट्री हादसे में मजदूरों की मौत का मामला: मृतकों के परिजनों ने किया हंगामा,शवों का पीएम करवाने से किया इंकार, 50 लाख मुआवजे की मांग की

Next post

CGPSC भर्ती घोटाला : टामन सोनवानी के भतीजे समेत दो लोगों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी

You May Have Missed