×

लो जी! रुपाली गांगुली के लीगल एक्शन से डर गई सौतेली बेटी, छोड़कर भागी सबकुछ

लो जी! रुपाली गांगुली के लीगल एक्शन से डर गई सौतेली बेटी, छोड़कर भागी सबकुछ

Rupali Ganguly Controversy: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली काफी विवादों में हैं. उनपर सौतेली बेटी ने बीते कुछ दिनों कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ईशा वर्मा जो रुपाली के पति अश्विन वर्मा के बेटी हैं और अमेरिका में रहती हैं. ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया कि रुपाली का उनके पिता अश्विन वर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. रुपाली ने इन सभी गंभीर आरोपों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था. उन्होंने ईशा वर्मा पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा कर दिया था. इसके बाद ईशा वर्मा डर गईं और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है. रुपाली की वकील सना ने मीडिया को बयान देते हुए इसे एक बड़ी जीत हासिल करने जैसा बताया है.

सना बोलीं- ईशा झूठ फैलाने की कोशिश कर रही थीं
सेलिब्रिटी वकील सना रई खान ने न्यूज एंजेसी IANS से कहा, “हमारे कानूनी नोटिस के बाद ईशा ने सभी मानहानिकारक पोस्ट हदा ली हैं. इससे साबित होता है कि वह झूठ फैलाने की कोशिश कर रही थीं. उनका सभी स्कैंडल पोस्ट डिलीट करना हमारे मामले की वैधता को भी मजबूत करता है.  सना ने ईशा के पोस्ट डिलीट करने को अपनी जीत बताया. उन्होंने कहा इस तरह के फैसले से प्रतिष्ठा और अखंडता के मामले में उनके मामले की ताकत और विश्वसनीयता बढ़ती है.

रुपाली के लीगल एक्शन से डर गईं सौतेली बेटी
रुपाली गांगुली ने 11 नवंबर को सेलिब्रिटी वकील सना रईस खान की मदद से ईशा वर्मा पर मानहानि की मुकदमा दर्ज किया था. इस केस में रुपाली ने ईशा से उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए करीब 50 करोड़ की मांग की थी. इसके बाद ईशा ने तुरंत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए. साथ ही अपना अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया है. लगता है वो रुपाली के लीगल एक्शन से डर गई हैं.

ईशा ने हटाया थैंक्यू वीडियो
ईशा ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी करके लोगों से मिले सपोर्ट के बाद उनका आभार जताया था. उन्होंने सभी फैंस को थैंक्यू बोला था. 10 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो में ईशा वर्मा रोते हुए नजर आईं. उन्होंने अपने पिता पर भी इल्जाम लगाया था कि वह उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाते हैं और पिता उन्हें सपोर्ट नहीं करते. अब ईशा ने अपनी पूरी इंस्टा आईडी प्राइवेट कर ली है. फैंस समझ गए हैं कि ये रुपाली के लीगल एक्शन का असर है.

रुपाली गांगुली ने सना रईस खान की मदद से ईशा वर्मा को लीगल नोटिस भेजा था. इसमें ईशा से रुपाली के चरित्र और निजी जीवन को ‘बदनाम’ करने के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया था. रुपाली ने अपने 11 साल के बेटे रुद्रांश को नाजायज बुलाए जाने के बाद ये एक्शन लिया था. हालांकि, ईशा ने इस पर माफी मांग ली थी.

रुपाली गांगुली अपने हिट शो अनुपमा के लिए घर-घर में फेमस हैं. उनकी एक संस्कारी बहू वाली छवि है. फैंस उन्हें प्यार करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनकी सारी इज्जत की धज्जियां उड़ा दी हैं. ईशा ने रुपाली को मानसिक रोगी कहते हुए अपनी मां का घर तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए. ईशा के 2020 के एक पोस्ट के वायरल होने बाद पूरा बवाल मचा था.