मचा हड़कंप : वी-केयर हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या
रायपुर। राजधानी से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ वी केयर हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल से से एक मरीज ने कूदकर खुदकर ख़ुदकुशी कर ली है। घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नरेंद्र कुमार सहरिया उम्र 23 वर्ष कबीरधाम निवासी है, जिसका इलाज वी केयर हॉस्पिटल में चल रहा था, नरेंद्र ने हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटे आई, और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टेम कराने भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की तलाश करने परिजनों से पूछताछ कर रही है।
Post Comment