×

इस साल दो दिन मनेगा धनतेरस, 178 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त से लेकर जानें सब कुछ यहां…

इस साल दो दिन मनेगा धनतेरस, 178 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त से लेकर जानें सब कुछ यहां…

नेशनल डेस्क. dhanteras muhurat 2022  : कुछ दिनों के बाद दिवाली शुरु होने वाली है, ऐसे में सभी घरों में दीपों के इस पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. लोगों ने खरीदी बहुत पहले से ही शुरू कर दी है, वहीँ इस साल बाजार भी काफी गुलजार है. कोरोना के 2 साल बाद लोग बिना किसी गाइडलाइन के इस त्यौहार को मना सकेंगे.

dhanteras muhurat 2022

दिवाली कि शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है, वहीँ इस साल 178 साल बाद बड़ा अनोखा संयोग बन रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है. इस बार दिवाली महापर्व 5 दिन के बजाय 6 दिन मनाई जाएगी और दो दिनों तक धनतेरस पर शुभ खरीदारी का संयोग बन रहा है.

dhanteras muhurat 2022

हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली के पहले दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक त्रयोदशी तिथि पर देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान स्वर्ण कलश के साथ प्रगट हुए थे. धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण और बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस के दिन खरीदे गए सामान में साल भर 13 गुने की वृद्धि होती है.

इस बार त्रयोदशी तिथि दो दिन होने के कारण धनतेरस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 02 मिनट पर प्रारंभ हो रही हैं और अगले दिन यानी 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट पर खत्म हो जाएगी. भगवान धन्वंतरि का जन्म मध्यान्ह में हुआ था, इसलिए धन्वंतरि पूजन और धनतेरस की शुभ खरीदारी 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन की जा सकेगी.

इस बार कार्तिक चतुर्दशी 23 अक्टूबर की शाम 5.20 से शुरू होकर 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक है. इसके बाद अमावस्या शुरू होगी. यानी दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन शाम 6 बजे के बाद ही हो सकेगा. दिवाली के बाद यानी 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण है. सूर्य ग्रहण में सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. इस कारण से गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

इस बार धनतेरस पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बन हुई है जो आज से लगभग 178 साल पहले बनी थी. धनतेसर पर धन के कारक गुरु और न्याय व स्थायित्य के कारक शनि स्वयं की राशि में मौजूद रहेंगे. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण, स्टील के बर्तन, गाड़ियां, मोबाईल, घर-जमीन, प्रॉपर्टी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.

Post Comment