जतमई धाम में खुला टूरिस्ट पुलिस सहायता केन्द्र
गरियाबंद। जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आज से टूरिस्ट पुलिस सहायता केन्द्र खोलने का फैसला लिया है. पुलिस जवान एक विशेष कलर की वर्दी पहने इन पर्यटक स्थलों पर मौजूद रहेंगे. पद्मश्री से सम्मानित फुलबासन बाई यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं सुखनंदन राठौर सहित थाना प्रभारियों और मंदिर समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिले की नवपदस्थ एसपी पारुल माथुर ने जतमई धाम से इसकी शुरुआत की है.
गौरतलब है कि जब कोई पर्यटक स्थल पर घूमने के लिए अपने परिवार या साथियों के साथ घूमने के लिए निकलता है तो सुरक्षा को लेकर उसके मन में कई तरह के सवाल आते है. मसलन पर्यटक स्थल पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो, किसी आपातकालीन स्थिति में पड़ जाने पर उनके जानमाल को बचाया जा सके. पुलिस ने पर्यटकों की इन चिंताओं को समझते हुए एक नई पहल शुरू की है, जतमई धाम में टूरिस्ट पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया. सहायता केन्द्र से ना केवल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की चिंताओं का समाधान होगा बल्कि पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि जिले जतमई, घटारानी, चिंगरापगार और राजीव लोचन मंदिर में टूरिस्ट पुलिस की व्यवस्था की गई है. शनिवार और रविवार को इन चारों जगहों पर पुलिस टीम मौजूद रहेगी जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को हर संभव मदद करेगी.
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पद्मश्री से सम्मानित फुलबासन बाई यादव ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि गरियाबंद के इन स्थलों पर बड़ी संख्या में प्रदेश भर पर्यटक स्थल पहुंचते है. पुलिस की मौजूदगी होने से इन स्थानों पर लोग पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. उन्होनें पुलिस की इस पहल पर बधाई प्रेषित की है.
Post Comment