राजधानी में दर्दनाक हादसा, बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
दिल्ली के खानपु( khanpur) इलाके की जेजे कॉलोनी में आज बारिश के पानी से भरे गड्ढे में तीन बच्चों( 3 children) की डूबने से मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब वे गड्ढे में नहा रहे थे।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।
दिल्ली के खानपुर की जेजे कालोनी में माया अस्पताल के पास एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा है. आज तीन बच्चे इस गड्ढे में नहाने के लिए गए थे. नहाते समय यह तीनों बच्चे उस गड्ढे में डूबे गए. उनके शवों को निकाला गया और सभी को मृत घोषित किया गया. मृतकों की पहचान 16 वर्षीय ऋषभ, 13 वर्षीय पीयूष और 15 वर्षीय पीयूष पुत्र विश्वास के तौर पर हुई है।
Post Comment