रायपुर उत्तर से उदय शदाणी मजबूत दावेदार, साफ छवि, शिक्षित और युवा चेहरा, समाज के लोगों ने बीजेपी से की टिकट की मांग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रायपुर की उत्तर सीट हमेशा से हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। इस बार भी टिकट को लेकर कई नाम और दावेदार सामने आए हैं। इनमें उदय शदाणी का सबसे मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं। खबर है कि, बीजेपी उत्तर से सिंधी समाज के ही सदस्य को टिकट देने के मूड में है। अगर ऐसा होता है तो शदाणी दरबार से जुड़े होने के चलते उदय शदाणी प्रबल दावेदार हो सकते हैं। सिंधी समाज से कई वरिष्ठ लोग उदय शदाणी के समर्थन में हैं। सिंधी समाज के साथ ही युवा वर्ग के बीच भी उनकी मजबूत पकड़ है। जिसके चलते बीजेपी भी जिताऊ चेहरे के रूप में उन्हें टिकट दे सकती है। उत्तर विधानसभा के कई नागरिकों ने प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव समेत कई वरिष्ठ नेताओं से टिकट देने की मांग की गई है।उदय शदाणी के अलावा सिंधी समाज से ही कई नाम बीजेपी के दावेदारों में है। अमर परवानी का नाम भी सामने आया था लेकिन बताया जा रहा है कि वे खुद को टिकट का दावेदार होने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी फिर से कतार में है इनके साथ विकल्प के रूप में सिंधी कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ एवम अमित चिमनानी का नाम भी सामने आया है।लेकिन इन सब नामों में सबसे मजबूत नाम सिंधी समाज की तरफ से चर्चा में है, वो शादाणी दरबार के प्रमुख युधिष्ठिर लाल के बेटे उदय शादाणी का है। क्योंकि अगर उन्हें टिकट मिलती है तो समाज का वोट बंटने की भी चिंता कम हो जाएगी। साथ ही वे विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़े हुए हैं। जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत मानी जा रही है।*कौन हैं उदय शदाणी*विहिप के महानगर ईकाई से पिछले पांच सालों से जुडे़ हैं। इसके अलावा शदाणी दरबार ट्रस्ट के सचिव के पद पर रहते हुए निरतंर सेवा कर रहे हैं। उदय स्कूली जीवन से ही सामाजिक सेवा से जुड़े रहे और बाद में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बने। उदय शदाणी गुणवान और उच्च शिक्षित युवा हैं। उदय ने वकालत में मास्टरी (एल एल एम) की पढ़ाई की है।*उदय शदाणी समाजसेवी के रूप में*प्रदेश के सिंधी समाज के समर्पित समाजसेवी हैं। उदय शदाणी गरीब और कमजोर वर्ग की सेवा के साथ गरीबों के लिए ब्लड उपलब्ध कराने के लिए शदाणी दरबार में हर सप्ताह शिविर लगाते हैं। दरबार में भोजन प्रसादी के साथ स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की परेशानी जानते हैं। उदय के साथ उत्तर विधानसभा के सैकड़ों समर्थकों की टीम है जो पिछले एक साल से मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम कर रहे हैं। साथ ही सभी समाज में अच्ची पैठ रखते हैं।
Post Comment