×

छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, 24 घंटे के अंदर अंधड़ के साथ हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, 24 घंटे के अंदर अंधड़ के साथ हो सकती है बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है । प्रदेश में बीते 30 मार्च को कई जिलों में देर रात तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई । हालांकि गर्मी से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है । 

मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने और बारिश व बिजली गिरने की संभावना है। 31 मार्च और 1 अप्रैल को बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।