×

किसानों के लिए होगा वरदान साबित…सरकार बनाने जा रही किसान कर्ज राहत आयोग

किसानों के लिए होगा वरदान साबित…सरकार बनाने जा रही किसान कर्ज राहत आयोग

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार को रिपीट करवाने के लिए लगातार मेहनत करने में जुटे है। हर दिन कुछ ना कुछ नया लाकर प्रदेश के लोगों को फायदा पहुंचा रहे है। इस बार अब वो किसानों को फायदा पहुंचाने में जुट गए है। ऐसे में राजस्थान सरकार लाखों किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार किसानों के लिए एक बिल लेकर आ रही है जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। खबरों की माने तो इस बिल का नाम  कर्ज राहत आयोग बिल होगा। इस बिल को गहलोत सरकार दो अगस्त को विधानसभा में पेश करेगी। 

खबरों की माने तो इस बिल के पारित होते ही किसान कर्ज राहत आयोग बनाने का रास्ता पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा। आयोग बनने के बाद बैंक या कोई भी फाइनेंशियल संस्था किसी भी कारण से अब किसानों को परेशान नहीं कर सकेंगे। किसान फसल खराब होने पर कर्ज माफी की मांग करते हुए इस आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

Post Comment